Friday, November 20, 2009

देवराहा बाबा

देवराहा बाबा भारत के एक प्रसिद्द संत हुए हैं.उन्होँने अपने विषय में कभी कुछ नहीं बताया.ऐसा कहा जाता है क़ि उनकी आयु 300 से 400 वर्ष के बीच रही है.यह भी कहा जाता है क़ि वह जगतगुरु स्वामी रामानुजाचार्य के शिष्य रहे हैं.स्वामी रामा ने उन्हें an age less saint कहा है.वर्ष 1967 सम्बत 2024 में मैंने प्रथम बार देवरिया जिले के मैलग्राम में कार्तिक पूर्णिमा को उनका दर्शन किया.उसी वर्ष प्रयाग के मेले में मुझे उन्होँने मन्त्र दिया.

1 comment:

Amrendra Nath Tripathi said...

अजीबो - गरीब ....